गाँव डोलां में 101 औषधीय पौधों का रोपण किया जाएगा… राम लाल ठाकुर धरती का आधार केवल वन ही है… राम लाल ठाकुर

गाँव डोलां में 101 औषधीय पौधों का रोपण किया जाएगा… राम लाल ठाकुर

धरती का आधार केवल वन ही है… राम लाल ठाकुर

आज श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक व पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने चंगर क्षेत्र के गांव डोलां में पीपल और नीम का पौधा लगाया। जनता को संदेश देते हुए ठाकुर ने कहा कि धरती पर दिन- प्रतिदिन प्रदूषण की वजह से पर्यावरण के हालत गंभीर रूप से बिगड़ रहे है। जनता को अपनी नैतिक जिम्मेदारी को देखते हुए इस बरसात में अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए, जिससे कि आने वाले दिनों में पर्यावरण संतुलन की प्रक्रिया गति पकड़ सके। गौरतलब है कि गांव डोलां में 101 ओषधीय पौधों का रोपण किया जाएगा, जिसमें आंवला, हरड़, बहेड़ा, नीम इत्यादि औषधि पौधों को भी लगाया जाएगा। राम लाल ठाकुर ने कहा कि अब तो वैज्ञानिक भी कह रहे हैं कि धरती पर आने वाले समय में पानी की बहुत भारी किल्लत सामने आने वाली है तथा दिन-प्रतिदिन तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है। इसलिए मानव जीवन को बचाने हेतु पर्यावरण संरक्षण एक बेहद आवश्यक मामला है। जिसे हर नागरिक को गंभीरता से लेते हुए अपनी पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। विधायक ने जनता से अपील करते हुए कहा कि गर्मियों के मौसम में लोगों को चाहिए कि वनों में आग ना लगाएं, क्योंकि इससे पर्यावरण को गंभीर रूप से क्षति पहुंच रही है। यदि पर्यावरण नहीं होगा तो मानव का अस्तित्व खतरे में है।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के सचिव संजीव कंवर, हकीम हरमिंदर पाल मिन्हास, कैप्टन गुरमेल सिंह, यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गुरनाम सिंह,राम प्रकाश, जगत राम, मदन सिंह, प्रेम नाथ, रामधन, रमेश, महेंद्र सिंह, संदीप सिंह, कश्मीरी लाल, इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share the news