
#सोलन।
गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एनसीसी के छात्रों के लिए एनसीसी ‘सी सर्टिफिकेट’ परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें ब्रिगेडियर मनोज खंडूरी (वी०एस०एम०) ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर शिमला परीक्षा के प्रीज़ाइडिंग ऑफिसर थे। इस परीक्षा की ओवरऑल जिम्मेवारी 1 एच पी गर्ल्स बटालियन एनसीसी सोलन की थी। परीक्षा में 449 कैडिटस ने भाग लिया। जिसमें 1 एच पी गर्ल्स बटालियन एनसीसी सोलन, 8 एच पी बटालियन एनसीसी रामपुर, 1 एच पी बटालियन एनसीसी सोलन, 1एच पी स्वतंत्र कम्पनी एन०सी०सी० नाहन, 7 एच पी स्वतंत्र कम्पनी एनसीसी शिमला के छात्रों ने भाग लिया। परीक्षा के दौरान अन्य मुख्य अधिकारी, अन्य कर्मचारी तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या लखविंदर कौर अरोड़ा भी मौजूद थे।


