गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वाद-विवाद और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वाद-विवाद और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

आज दिनांक 04 जून 2022 को गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता का विषय था ‘क्या हम वातावरण परिवर्तन के लिए जिम्मेवार हैं ?’-प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने चारों ऋग्वेद ,यजुर्वेद, सामवेद तथा अथर्व वेद की तरफ से प्रस्तुतियाँ दी । तथा प्रश्नों के उत्तर बहुत अच्छे ढंग से दिए ।वहीं दूसरी तरफ कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें सभी प्रतिभागियों ने पूछे गए प्रश्नों के उत्तर बहुत सूझबूझ से दिए ।प्रधानाचार्या श्रीमती लखविंदर कौर अरोड़ा ने विद्यार्थियों द्वारा किए गए प्रयासों की बहुत सराहना की तथा उन्हें इस तरह के शैक्षिक कार्यक्रम में भाग लेने को प्रोत्साहित किया।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं –
वाद विवाद प्रतियोगिता –
प्रथम – अथर्ववेद सदन
द्वितीय- यजुर्वेद सदन

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता –
प्रथम – यजुर्वेद
द्वितीया- ऋग्वेद
तृतीय – अथर्व वेद

Share the news