गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल कुनिहार में वीरवार 12 मई 2022 को मातृत्व दिवस मनाया गया। जिसमें नौनिहालों व माताओं ने बढ़ – चढ़ कर भाग लिया। माताओं को समर्पित इस दिवस पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। माताओं के लिए भी अनेक प्रतियोगिताएं विद्यालय द्वारा आयोजित करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में माताओं ने उत्साह से हिस्सा लिया। गुरुकुल स्कूल की निदेशक श्रीमती अदिति गर्ग ने विजेता बच्चों और माताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य और (coordinator) को-ऑर्डिनेटर ने सभी माताओं को आज इस दिवस की बधाई दी व पधारने के लिए उनका धन्यवाद किया।