) ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूल के बच्चे भी किसी प्रतिभा से कम नहींm है, बस जरूरत है उन्हें तराशने की । जिला सोलन से करीब पचास किलोमीटर दूर राजकीय माध्यमिक पाठशाला भारती के छात्र लविश ने स्कूल शिक्षिका कमलेश कुमारी के नेतृत्व में मार्च -2022 को हुई राष्ट्रीय छात्रवृति पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने स्कूल व अपने क्षेत्र व पंचायत का नाम रोशन किया है ।भारती पंचायत के गांव रजीमू के रहने वाले छात्र लविश के पिता सुरेश कुमार मज़दूरी व कृषि का कार्य करते हैं व माता गृहणी है । इस उपलब्धि से लविश को बारहवीं कक्षा तक छात्रवृत्ति मिलती रहेगी जिससे परिवार पर आर्थिक बोझ कम होगा । छात्र ने इसका श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया है। लविश भविष्य में सेना अधिकारी बनना चाहता है वर्तमान में छात्र देलगी स्कूल में नौंवी कक्षा में पढ़ाई कर रहा है । स्थानीय लोगों ने सरकारी स्कूल भारती के अध्यापकों की प्रशंसा करते हुए बताया कि पहले भी इस ग्रामीण स्कूल से अन्य विद्यार्थियों ने छात्रवृत्तियां ली है तथा नवोदय विद्यालय के लिए चयनित हुए हैं।