ग्राम पंचायत जगनी में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन द्वारा आज विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत जगनी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्ड़ाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन अंशु चौधरी ने की। उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों को निःशुल्क कानूनी सहायता, मध्यस्थता, लोक अदालत राज्य पीड़ित मुआवज़ा योजना व नालसा के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी प्रदान की।

 शिविर में अधिवक्ता विवेक कौशल ने घरेलू हिंसा, मोटर वाहन अधिनियम, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, सूचना का अधिकार, राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण और गिरफ्तार व्यक्तियों के कानूनी अधिकार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।  

इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान जगनी सरस्वती देवी व चुने हुए प्रतिनिधि तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे

Share the news