ग्राम पंचायत बसाल में ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम आयोजित

????????????????????????????????????

ग्राम पंचायत बसाल में ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम आयोजित
जन शिकायतों के समाधान एवं प्रशासनिक सुधार तथा लोक शिकायत विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं में सुधार के उद्देश्य से कार्यान्वित किए गए राष्ट्र व्यापी अभियान ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम आज से आरम्भ हुआ।
कार्यक्रम के अन्तर्गत सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बसाल में लोगों की शिकायतें सुनीं गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय कुमार यादव ने की।
अजय कुमार यादव ने कहा कि सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत ‘प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम’ 26 दिसम्बर, 2021 तक आयोजित किया जाएगा। इसके अन्तर्गत सोलन जिला की विभिन्न ग्राम पंचायतों में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निवारण किया जाएगा।
उपमण्डलाधिकरी ने कहा कि ई-श्रम कार्ड के अन्तर्गत पंजीकृत कामगार को 02 लाख रुपए तक का बीमा किया जा रहा है। इसके लिए कामगार को कोई भी प्रीमियम नहीं देना होगा। उन्होंने कहा कि ई-श्रम कार्ड के लिए 31 दिसम्बर, 2021 तक पंजीकरण करवाया जा सकता है।
कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की पेयजल, यातायात तथा सीवरेज से सम्बन्धित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। उपमण्डलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं को एक सप्ताह के भीतर समाधान के निर्देश दिए।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के क्षेत्रीय सहायक मोहन चैहान, सीडीपीओ सोलन कविता गौतम तथा तहसील कल्याण अधिकारी अनुराधा ने अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
ग्राम पंचायत बसाल के प्रधान ऋचा ठाकुर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम के आयोजित करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत पड़ग की प्रधान मीरा देवी, ग्राम पंचायत धरोट की प्रधान कमलेश, ग्राम पंचायत सेरी की प्रधान मीनाक्षी चैहान, ग्राम पंचायत आंजी की प्रधान कविता, ग्राम पंचायत सपरून की प्रधान रेनू, खण्ड विकास अधिकारी सोलन रमेश शर्मा, तहसीलदार सोलन गुरमीत नेगी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। .0.

Share the news