
बिलासपुर
घुमारवीं थाना क्षेत्र के तहत आने वाले नेशनल हाईवे103 शिमला धर्मशाला पर आज सुबह करीब 7 बजे एक कार और ट्रक में टक्कर हो गई।ट्रक चालक ने बताया कि वह हमीरपुर की तरफ से आ रहा था और कार शिमला की तरफ से आ रही थी दोनों की नस्वाल के पास जोरदार टक्कर हो गई ।जिसमे कार चालक की मौत हो गई हैं।
मृतक चालक की पहचान कमलेश चन्द सपुत्र लेख राम निवासी भरेटा जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।
पुलिस थाना घुमारवीं से टीम मौके पर पहुंच कर आगामी करवाई शुरू कर दी है।
डी एस पी अनिल ठाकुर ने मामले की है।


