
बिलासपुर मीना शर्मा
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पंजाब-हिमाचल की सीमा गरामौड़ा पर रविवार सुबह एक ही जगह पर दो सडक हादसे पेश आए, दोनों हादसे तेज रफ्तारी के चलते हुए है और दोनों हादसों में टूरिस्ट बसे दुर्घटनाग्रस्त हुई है | इन हादसों में एक युवती की मौत हो गई है जबकि पांच युवक गम्भीर रूप से घायल हुए है | युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए एफआरयु नालागढ़ ले जाया गया है जबकि पांच गम्भीर घायलों को सिविल अस्पताल आनंदपुर साहिब ले जाया गया है | दोनों टूरिस्ट बसे पर्यटकों से भरी हुई थी और बसों में 45-45 लोग सवार थे | रविवार सुबह के समय सबसे पहले बस नम्बर PB01A-9912 अनियंत्रित होकर ढांक से टकराकर सडक के बीचोबीच पलटी जो मनाली से अमृतसर जा रही थी | इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ था और पुलिस थाना स्वारघाट की पुलिस टीम सभी यात्रियों को उनका सामान देकर रवाना कर रही थी कि इसी दौरान एक अन्य टूरिस्ट बस नम्बर DL1PD 0404 जोकि मनाली से दिल्ली जा रही थी तेज रफ़्तार से आई और सडक किनारे खड़े दूसरी बस के पर्यटकों को चपेट में लेते हुए सडक से नीचे लुढक गई | इस हादसे में सडक किनारे खड़ी एक युवती की बस की टक्कर से मौके पर मौत हो गई जबकि पांच युवक घायल हो गए | गनीमत यह रही कि बस चालक ने बस को सडक से खाई की तरफ लुढका दिया, अगर बस सीधी आती तो दूसरी बस के सभी पर्यटक , वहां खड़े स्थानीय लोग और पुलिस टीम भी इसकी चपेट में आ सकते थे | हादसों के बाद दोनों बसों के चालक मौके से फरार हो गये है | सूचना मिलने के बाद एसडीएम स्वारघाट राजकुमार , डीएसपी नैना देवी , एसपी एसआर राणा बिलासपुर भी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यो का जायजा लिया |


