

परवाणू – चककी मोड़ – भोज नगर सड़क पर एक कार लगभग 100 फुट नीचे नाले में गिरने से 2लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । बताया जा रहा है कि कार बुधबार रात को ही नाले में गिर गयी थी परंतु जंगली एरिया होने के कारण किसी भी राहगीर की नजर नही पड़ी परंतु स्थानीय पुलिस को वीरवार लगभग 1. 30 दोपहर को सूचना मिली ।
जानकारी के अनुसार परवाणू पुलिस को वीरवार लगभग 1.30 बजे दोपहर सूचना मिली थी कि एक स्विफ्ट कार HP 15 – 2688 चक्की मोड़ -भोजनगर सड़क पर लगभग 100 फुट नीचे नाले में गिरी पड़ी है जिस पर पुलिस का एक दल ने घटनास्थल पर पहुंच कर कार के पास पड़े 2 लोगों को निकाल कर परवाणू के ई एस आई हस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टर ने दोनों लोगों को मृत घोषित कर दिया ।
जानकारी के अनुसार दोनों मृतकों में से एक कि पहचान जिनमें से एक की पहचान तिलक राज सुपुत्र राम रतन निवासी गांव दत्तयार डाकघर परवाणु तहसील कसौली जिला सोलन आयु करीब 33 वर्ष के रूप हुई तथा दूसरे व्यक्ति की अभी तक पहचान नही हो पाई है ।
परवाणू थाना प्रभारी दया राम ने बताया कि पुलिस को वीरवार को लगभग 1.30 बजे दोपहर को सूचना मिली थी कि चक्की मोड़ – भोजनगर सड़क पर नाले में एक कार गिरी पड़ी है जिस पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर कार के पास पड़े 2 लोगों को बाहर निकाल कर ई एस आई अस्पताल ले कर आई जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया ।
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।
बॉक्स
दत्यार गांव के लोगों ने बताया कि रामरतन गांव में अकेला ही रहता था । बह परवाणू में किसी के ट्रक पर ड्राइवर लगा हुआ था और ट्रक चलाता था । लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने अपनी जमीन का कुछ टुकड़ा बेचा था और एक सेकंड हैंड
यह स्विफ्ट कार खरीदी थी और पिछले कुछ दिनों से इसी में घूम रहा था


