
हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठ दो अप्रैल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र मेलों को लेकर सज गए हैं। चैत्र नवरात्र दस अप्रैल तक चलेंगे। शक्तिपीठों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए शनिवार तड़के चार बजे खुल जाएंगे। मंदिरों को रंग-बिरंगे देशी-विदेशी फूलों से सजाया गया है। चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं को दर्शन पर्ची लेकर ही माता रानी के दर्शन करने होंगे। श्री नयनादेवी जी मंदिर के कपाट रविवार से देर रात दो बजे से ही दर्शनों के लिए खोल दिए जाएंगे।शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शनिवार को पारंपरिक झंडा रस्म और श्रद्धालुओं के जयकारों के साथ चैत्र नवरात्र और हिंदू नव वर्ष का शुभारंभ होगा। देर रात 12 बजे तक श्रद्धालु माता के दर्शन कर सकेंगे। बज्रेश्वरी देवी मंदिर में सुबह पांच बजे मंदिर के कपाट खुलेंगे। श्रद्धालुओं को तीन समय का लंगर मिलेगा। अष्टमी और नवमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही तो मंदिर खोलने का समय बढ़ाया जाएगा। चामुंडा देवी में भी श्रद्धालु सुबह पांच से रात दस बजे तक दर्शन कर सकेंगे। मंदिर में पंडित सात दिन तक अनुष्ठान करेंगे।