
जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में हुआ वार्षिक एन सी सी कैम्प का समापन।
कुनिहार(सोलन):–जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में वार्षिक एन सी सी कैम्प-219 का समापन वीरवार को हुआ। इस कैम्प में एच पी बटालियन सोलन के विभिन्न स्कूलों के 537 कैडेट्स ने भाग लिया।कैम्प के दौरान सभी कैडेट्स में काफी जोश से ड्रिल व फायरिंग व युद्धाभ्यास सहित बहुत कुछ सीखा।वीरवार देर शाम कैम्प के समापन पर नवोदय विद्यालय कुनिहार के प्रचार्य के के यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।मुख्य अतिथि का स्वागत कमांडिंग ऑफिसर विक्रमजीत सिंग पनाग ने किया।इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में कैडेट्स ने हिमाचली,पंजाबी व गुजराती कार्यक्रम पेश कर भारत की एकता व समृद्धि की शानदार मिशाल पेश कर सभी का मन मोह लिया। मुख्यातिथि ने कैम्प के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है और ऐसे आयोजनों से देश के युवाओं में जोश व देशभक्ति जागृत होती है। उसके बाद कैम्प के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को मुख्यातिथि द्वारा मेडल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। अंत मे कमांडेंट कर्नल वी एस पनाग ने सभी कैडिट्स को सम्बोन्धित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कैम्प में जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार का लगभग हर एक्टिविटी में रहा दबदबा
ड्रिल प्रतियोगिता में दीक्षांत रानी प्रथम,फायरिंग में कोणार्क शर्मा व श्रद्धा शर्मा प्रथम रही तो वन्ही बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता में श्रद्धा शर्मा प्रथम व डबल मुकाबलों में आकृति व कोमल ने पहला स्थान हासिल किया। इसी तरह खोखो प्रतियोगिता में भी जे एन वी कुनिहार ने बाजी मारी।


