
जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में हुआ वार्षिक एन सी सी कैम्प का शुभारम्भ ,दूसरे दिन कैडेट्स ने किया ड्रिल का अभ्यास
जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में वार्षिक एन सी सी कैम्प-219 का शुभारम्भ हुआ। इस कैम्प का औपचारिक आगाज 16 जून वीरवार को कमांडिंग ऑफिसर विक्रमजीत सिंह पनाग ने किया। इस कैम्प में एच पी बटालियन सोलन के 537 कैडेट्स भाग ले रहे हैं।इस अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर ने सभी कैडेट्स तथा साथ मे आए एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर तथा दूसरे आर्मी स्टाफ को सम्बोधित करते हुए कैम्प को सफल तथा सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कैम्प को लेकर सभी कैडेट्स में काफी जोश दिखाई दे रहा है। कैम्प के दूसरे दिन कैडेट्स ने ड्रिल व फायरिंग का अभ्यास आर्मी स्टाफ के नेतृत्व में पूरे जोश से किया इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल विनोद कुमार के साथ आर्मी स्टाफ तथा विभिन्न विद्यालयों से आए एन सी सी ऑफिसर्स भी मौजूद रहे हे
Reported pradeep puri


