जहरीली वस्तु का सेवन करने से एक की मौत

जहरीली वस्तु का सेवन करने से एक की मौत

बिलासपुर,

भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव सुमाड़ी के एक व्यक्ति ने गलती से किसी जहरीली वस्तु का किया सेवन जिससे उनकी मौत हो गई,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कारवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भराड़ी के गाँव सुमाड़ी के दलीप सिंह ने घर मे गलती से जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। जिस पर परिजन उसे उपचार के लिए भराड़ी हस्पताल लेकर गए,जहाँ चिकितशक ने प्राथमिक उपचार के बाद मृतक की गम्भीर हालत देखते हुए रैफर कर दिया था , लेकिन मृतक की रास्ते मे ही मौत हो गई । मामले की पुष्टि डी. एस .पीअनिल ठाकुर ने की है।

Share the news