जान से मारने की धमकी

प्रेम लाल पुत्र श्री रामदितु गांव बोई डाकघर बेरल तहसील अर्की जिला सोलन ने ब्यान दिया कि दिनाँक 31/05/2021 को जब प्रेम लाल व जयदेव, शाम के समय अपने घर बोई जा रहे थे तो द्रोबड़ कैंची के पास चमारु रामनरेन्द्र  कुमार व धर्मपाल रास्ते में बैठकर शराब पी रहे थे। जिस पर नरेन्द्र कुमार ने इसका रस्ता रोककर उसके साथ बतमीजी की तथा इसे गले से पकड़कर इसे जान से मारने की धमकी दी । इसी बीच धर्मपाल भी इसे पकड़कर सड़क के उपर ले गया तथा तीनों उपरोक्त व्यक्ति कहने लगे कि यह इसे यंहा से नीचे फैंक देंगे। इसी बीच जयदेव ने बीच बचाव करते हुये इसे इन लोगो के चुंगल से छुडाया। इसके पश्चात उपरोक्त तीनो व्यक्तियों ने इसे जान से मारने की धमकी दी। जिस संदर्भ में पुलिस थाना बागा में अभियोग धारा 341,506,34 भारतीय दण्ड सहिंता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल   में लाई जा रही है

Share the news