
कसौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जाबली में करीब डेढ़ वर्ष पहले हिमाचल प्रदेश जल शक्ति विभाग द्वारा उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, जलशक्ति विभाग के मंत्री महेंद्र सिंह, स्थानीय विधायक एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ राजीव सैजल तथा सांसद सुरेश कश्यप द्वारा वर्चुअल माध्यम से 17दिसंबर 2020 को किया गया था जिसे किसी शरारती तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया है । इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री की जाबली में सामुदायिक भवन परिसर कि शिलान्यास पट्टीका को सामारोह के कुछ दिन बाद तोड़ दिया था। स्थानीय लोगों ने पंचायत व विभाग को सूचना दी गई।


