जाबली (सोलन) पुलिस थाना कसौली की चौकी कुठाड़ के तहत गोयला में एक व्यक्ति ने आत्महत्या की है । जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति दिला राम निवासी गांव जमराडा़ डाकघर गोयला तहसील कसौली जिला सोलन आयु करीब 70 वर्ष ने पेड़ की टहनी के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक दिला राम द्वारा घर के समीप आम के पेड़ की टहनी के साथ गले में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या करनी पाई गई व मृतक की लाश पेड़ के साथ लटकी हुई पाई गई। मृतक के परिजनों ने पूछताछ पर बताया कि मृतक दिला राम नाश्ता करने के पश्चात खेतों में काम पर चले गए थे । मृतक के परिजनों ने बतलाया कि मृतक दिला राम मानसिक तौर पर परेशान थे जो घर से क ई बार बिना बताए जाते थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।