जिला बिलासपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल एसी टू डीसी गौरव चौधरी से मिला और उनके माध्यम से एक ज्ञापन जिलाधीश बिलासपुर को प्रेषित किया गया

जिला बिलासपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल एसी टू डीसी गौरव चौधरी से मिला और उनके माध्यम से एक ज्ञापन जिलाधीश बिलासपुर को प्रेषित किया गया,इस मौके पर आशीष ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर जिला में आज बहुत से प्रोजेक्ट निर्माणाधीन है,उन्होंने कहा कि बिलासपुर में एम्स,रेलवे लाइन,फोरलेन,हाइड्रो इंजिनीरिंग कॉलेज जैसे बड़े प्रोजेक्ट चल रहे है पर इन प्रोजेक्टों में स्थानीय युवाओं को तवज्जो नही दी जा रही है उन्होंने कहा कि इन प्रोजेक्ट में स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलवाने के लिए बहुत बड़े बड़े आंदोलन युवा कांग्रेस द्वारा किये जा चुके है उन्होंने कहा की प्रशासन द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया था कि स्थानीय युवाओं को तवज्जो मिलेगी पर आज स्थिति बिल्कुल विपरीत है स्थानीय युवा रोजगार के लिए लगातार संघर्ष कर रहे है पर उनकी सुनवाई नही हो रही है उन्होंने कहा कि आज जिला बिलासपुर में 1 लाख के करीब युवा बेरोजगार है युवाओं को छोटी मोटी नौकरी करने के लिए बाहरी प्रदेशों के रुख करना पड़ रहा है उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि स्थानीय बेरोजगार युवाओं के बारे में जरूर सोचा जाए साथ मे आशीष ठाकुर ने कहा कि एम्स में आज हालात ऐसे बने हुए है कि सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी पाने के लिए भी रसूखदारों के फोन करवाने पड़ रहे है स्थिति ऐसी बन चुकी है कि एम्स एक पार्टी विशेष का बनकर रह गया है।आशीष ठाकुर ने कहा कि अगर स्थानीय युवाओं को इन प्रोजेक्टों में तवज्जो नही दी गई और भाई भतीजावाद की नीति खत्म नही की गई तो स्थानीय युवाओं संग मिलकर एक बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा और उसकी जिमेवारी जिला प्रशासन एवं सरकार की होगी।इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व जिला परिषद सदस्य बसंत राम सन्धु,जिला परिषद सदस्य गौरव शर्मा,युंका प्रदेश प्रवक्ता विजय कुमार,जिला युंका संगठन महासचिव नरेश कुमार,जिला युंका महासचिव संतोष कुमार,जिला युंका महासचिव जतिन ठाकुर,शहरी इकाई अध्यक्ष वसीम मूसा, सदर युंका महासचिव रितिक सोनी,सदर युंका महासचिव मनीष कुमार,सदर युंका सचिव विकास कुमार,सोनू,मिर्ज़ा साबरी,सुंदर राम,दौलत राम,बाबू राम व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share the news