
जिला बिलासपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर की अगुवाई में आज गुरुद्वारा चौक बिलासपुर में केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया,आशीष ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार पैट्रोल, डीज़ल व रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि करती जा रही है जिससे आम जनमानस में रोष की स्थिति उतपन हो गई है,आशीष ठाकुर ने बताया कि युंका कार्यकर्तायों ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,उन्होंने कहा कि आज देश कोरोना की चपेट से अभी बाहर नही आया है,आज केंद्र और प्रदेश सरकार को चाहिए था कि आम जनमानस को राहत दी जाए परन्तु यंहा स्थिति बिल्कुल विपरीत बनी हुई है जनता आज महंगाई की मार से परेशान हो गई है,भाजपा ने सत्ता हथियाने के लिए आम जनता से वायदा किया था कि जैसे ही वो सत्ता में आएंगे महंगाई कम करेंगे और बेरोजगारी खत्म कर देंगे,आशीष ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश के अंदर 14 लाख से ज्यादा बेरोजगार युवा है,सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नही है,आशीष ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि इनके पास बेरोजगार युवाओं के लिए कोई नीति नही है,उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द महंगाई पर नियंत्रण किया जाए और बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के संसाधन तैयार किये जायें।इस मौके जिला उपाध्यक्ष पंकज राणा,युंका महासचिव नरेश कुमार,जिला युंका महासचिव पंकज ठाकुर,जिला युंका महासचिव हरदेव ठाकुर,जिला युंका महासचिव कमल किशोर,जिला युंका महासचिव अशोक ठाकुर,जिला युंका महासचिव कार्तिक चन्देल,जिला युंका महासचिव अभिषेक गौतमसदर युंका अध्यक्ष वीरेंद्र सन्धु,झंडूता युंका अध्यक्ष कपिल गौतम,नैना देवी युंका अध्यक्ष कुलवीर भड़ोल,घुमारवीं युंका कार्यकारी,अध्यक्ष राहुल ठाकुर,सदर युंका उपाध्यक्ष पंकज सांख्यान,सदर युंका महासचिव विनोद ठाकुर,सदर युंका महासचिव गौरव शर्मा,सदर युंका सचिव राहुल पण्डित,शहरी इकाई युंका अध्यक्ष वसीम,रितिक सोनी व अन्य युंका कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


