जिला सोलन के कसौली विधानसभा क्षेत्र में जाबली स्थित कोसमो फैराईटस लिमिटेड अपने औद्योगिक विकास में बढ़ोतरी के साथ साथ क्षेत्र व प्रदेश के बेरोजगारों को भी रोजगार उपलब्ध करवा रही है । अपने उद्योग विस्तार को लेकर अपने उद्योग की एक नई लाईन की शुरुआत अपने कस्टमर्स द्वारा करवाईं गई जिसके लिए एक कस्टमर्स मिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे भारतवर्ष सहित विदेशों से भी कंपनी के करीब पचास कस्टमर्स जाबली उद्योग में पहूंचे। गौरतलब है कि उद्योग में तैयार इलैक्ट्रोनिक पार्ट पूरे भारतवर्ष सहित विदेशों में भी उद्यमियों द्वारा ख़रीदा जाता है । उद्योग के चेयरमैन अमरीश जयपूरीया के नेतृत्व में कोसमों ग्रुप के सदस्यों ने अपने उपभोक्ताओं का स्वागत किया लगभग पचास मेहमानों को उद्योग का दौरा भी करवाया गया ।इस मौके पर चेयरमैन अमरीश जयपूरीया,ग्रुप प्रेसिडेंट पंकज पोदार, विकास पूरी, संजीव कटोच, रवि लुथरा, सहित उद्योग प्रबंधन मौजूद रहे।