जिला स्तरीय बैसाखी नलवाड़ मेला झण्डूता का शुभारंभ

जिला स्तरीय बैसाखी नलवाड़ मेला झण्डूता का शुभारंभ झंडूता विधानसभा क्षेत्र विधायक जीत राम कटवाल ने मेला स्थल पर खूंटा गाड़ने, बैलों के पूजन के साथ किया । इस अवसर पर ठाकुर द्वारा मंदिर झंडूता से भव्य शोभायात्रा निकाली गई इस शोभायात्रा में हजारों लोगों ने भाग लिया जो कि शहर के विभिन्न स्थानों से होकर मेला मैदान तक पहुँची
कटवाल ने कहा कि संस्कृति औऱ सभ्यता को संजोए रखने में मेलों की अहम भूमिका होती है । मेले और त्योहार एक-दूसरे से मिलने के अवसर प्रदान करते है ।मेले एवं त्योहार हमारी समृद्ध संस्कृति, परम्परा एवं रीति-रिवाजों के परिचायक हैं। विविधता में एकता के प्रतीक मेले और उत्सवों के आयोजन से हमारी संस्कृति को संजोने और सहेजने को बल मिलता है, साथ ही साथ नई पीढ़ी को हमारी स्मृद्ध संस्कृति एवं परम्पराओं का भी ज्ञान होता है। मेलों के आयोजन से भाईचारा, सद्भाव कायम रहता है। मेले ग्रामीण समाज को जीवंत बनाते है ।
मेलों के आयोजनों से जहां हमारी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत का प्रचार-प्रसार व संवर्धन होता है वहीं राष्ट्रीय एकता, सदभावना व बन्धुत्व की भावनाओं को भी बल मिलता है।
इस अवसर पर मेला कमेटी अध्यक्ष पी आर संख्यान ने मुख्यअतिथि का स्वागत किया तथा मेले में किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी । उन्होंने बैसाखी नलवाड़ मेला झंडूता मेला को जिला स्तरीय करवाने के लिए विधायक जीत राम कटवाल का धन्यवाद किया ।
विधायक मेला ने मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया ।
इस अवसर पर भाजयुमो झंडूता की कार्यकारणी ने विधायक को फूलों का हार पहनाकर कर समानित किया ।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरदयाल सिंह चन्देल , मंडल अध्यक्ष मोहेंद्र सिंह चन्देल , तहसीलदार झंडूता शिखा , प्रदेश किसान मोर्चा प्रवक्ता प्रवेश शर्मा , मेला कमेटी अध्यक्ष पी आर संख्यान , जिला परिषद सदस्य शैलजा शर्मा , महिला मोर्चा अध्यक्ष रचना ठाकुर ,पंचायत समिति अध्यक्ष अभिषेक चन्देल , मंडल महामंत्री दिनेश चन्देल , व्यापार मंडल प्रधान अनिल चन्देल , पी डी शर्मा , कैप्टन हरवंश भभोरिया , इन्द्र सिंह चन्देल ,सुभाष मन्हास , सतपाल वर्मा , ग्राम पंचायत प्रधान राजेन्द्र ठाकुर , सत्या धीमान , ग्राम पंचायत उपप्रधान इन्द्र सिंह , जरनैल सिंह चन्देल , लेख राम कौंडल , दिनेश गौत्तम , एस एम एस अशोक चन्देल , अधीक्षक मस्त राम , उपस्थित थे ।
Share the news