जोनल अस्पताल धर्मशाला ने दो महीनों में करवाया 23 कोविड संक्रमित महिलाओं का प्रसव
120 से अधिक मरीजों को उपलब्ध करवाई कोविड-नॉन कोविड डायलासिस की सुविधा
जोनल अस्पताल धर्मशाला में पिछले दो माह (मार्च, अप्रैल) में 23 कोविड संक्रमित महिलाओं का प्रसव करवाया गया है, जिनमें जिला कांगड़ा सहित ऊना व चंबा की महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें से 11 प्रसव समान्य हुए, जबकि 12 सिजेरियन प्रसव अस्पताल की टीम द्वारा करवाए गए। जोनल अस्पताल धर्मशाला के सीनियर मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि इसके अतिरिक्त जोनल अस्पताल में कोविड-नॉन कोविड मरीजों को डायलासिस सुविधा भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले दो माह में 120 से अधिक मरीजों को अस्पताल में डायलासिस की सुविधा मुहैया करवाई गई है। वहीं कोविड-नॉन कोविड को सिटी स्कैन सुविधा भी अस्पताल में उपलब्ध करवाई जा रही है।