झंडूता भाजपा मण्डल ने भी किया नड्डा का सम्मान
बिलासपुर
झण्डूता के विधायक जे.आर.कटवाल और मण्डल के अन्य पदाधिकारियों ने मंगलवार सुबह विजयपुर पहुंचकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पारम्परिक अभिनंदन किया तथा हाल ही में चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में दर्ज की गई जीत के लिए बधाई दी। इस अवसर पर विधायक जे.आर.कटवाल ने कहा कि झण्डूता विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि यह पूरे हिमाचल के लिए गौरव की बात है कि झण्डूता क्षेत्र के जगत प्रकाश नड्डा विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल का नेतृत्व कर रहे हैं। वहीं नड्डा ने विधायक कटवाल के कामों की त्तारीफ की तथा उनकी पीठ थपथपाई।