
अमित ठाकुर परवाणू :
टकसान कालोनी वासी बीते दिनों हुई गाडी के शीशे तोड़े जाने वाली घटना व टकसाल निवासियों को धमकाए जाने वाली घटना को लेकर आज टकसाल निवासी, टकसाल ग्राम पंचायत प्रधान संतोष कुमारी, उप-प्रधान नीरज शर्मा व् टकसाल सुधार सभा कमिटी के सभी पपदाधिकारी पुलिस थाने पहुंचे व् थाना प्रभारी दया राम ठाकुर से मिलकर अपनी पीड़ा थाना प्रभारी के समक्ष रखी और अपना विरोध दर करवाया ।
बता दे बीते दिनों कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा टकसाल वासियो की आइशर गेट पर खड़ी सभी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए थे एवं टकसाल व् आस पास के क्षेत्रों में भय का माहोत उत्पन करने की कोशिश की गई थी जिस पर टकसाल कालोनी वासियों द्वारा परवाणू थाना में शिकायत दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की गई थी परन्तु टकसाल कालोनी वासियो का कहना है की पुलिस प्रशाशन ने शिकायत दर्ज कर दोषियों को सज़ा दिलवाने को लेकर आश्वासन दिया था और एक सप्ताह का समय माँगा था परन्तु लगभग दो सप्ताह बीत जाने पर भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई जिस को लेकर कालोनी वासी पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही ना किये जाने को लेकर आज बहुत आक्रोशित व् नाराज़ नज़र आये ।
टकसान ग्राम पंचायत प्रधान संतोष कुमारी ने कहा की आज हम थाना प्रभारी व् डीएसपी योगेश रोल्टा से मिले और अपनी पीड़ा उनके समक्ष रखी व् उनसे आग्रह किया की दोषियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए और अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहे व् क्षेत्र में दहशत फैला रहे अपराधियों को गिरफ्तार कर उन पर कानूनी कार्यवाही की जाए ।
डीएसपी योगेश रोल्टा ने बताया की बीते दिनों गाड़ियों के शीशे तोड़े जाने व् अवैध शराब तस्करी व् क्षेत्र में दहशत का माहौल बनाने बारे टकसाल निवासी, ग्राम पंचायत प्रधान संतोष कुमारी, उप-प्रधान नीरज शर्मा, ओमदत शर्मा एवं टकसाल सुधार सभा कमेटी के सभी पदाधिकारी उन से मिले व् अपनी बात हमारे समक्ष रखी हमने उन्हें बताया की उपरोक्त विषय पर पुलिस की छानबीन चली हुई है जल्द ही उपरोक्त घटना से जुड़े सभी अपराधियों व् अवैध शराब तस्करी करने वालो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा व् शहर का माहौल खराब कर रहे असामाजिक तत्वों को भी कदापि नहीं बक्शा जाएगा ।


