टाइटल– पर्यटन नगरी कसौली की हेरिटेज मार्केट में भड़की आग , सेना के जवानों ने पाया काबूहेर‍िटेज मार्केट कसौली में दुकान में भड़की आग पर काबू पाते सेना के जवान व स्‍थानीय लोग।

टाइटल– पर्यटन नगरी कसौली की हेरिटेज मार्केट में भड़की आग
, सेना के जवानों ने पाया काबूहेर‍िटेज मार्केट कसौली में दुकान में भड़की आग पर काबू पाते सेना के जवान व स्‍थानीय लोग।

। एंकर– Kasauli Heritage Market, पर्यटन नगरी कसौली की हेरिटेज मार्किट में स्थित 15 नंबर दुकान में बने एक रेस्टोरेंट के किचन में आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे आग भड़क उठी। इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हो गया। गनीमत रही कि उस समय अंदर कोई मौजूद नहीं था। कसौली स्थित सेना के जवानों की मुस्तैदी से आग पर काबू पाया गया, जिससे हेरिटेज मार्केट में अन्य दुकानों को जलने से बचा लिया गया। कसौली छावनी के ऑनरेरी लीडिंग फायरमैन जितेंद्र कुमार ने बताया कि कसौली की हेरिटेज मार्किट में आगजनी की यह घटना करीब साढ़े पांच बजे की है। उन्होंने बताया कि हेरिटेज मार्किट के साथ स्थित सेना के मैदान में जिस समय सेना के जवान पीटी कर रहे थे, तो उन्होंने बाजार में एक दुकान से धुंआ उठता देखा। उसके बाद जवान मौके पर पंहुच गए।

उन्होंने दुकान के किचन से सिलेंडर व अन्य सामान को बाहर निकाला और काफी हद तक दुकान को जलने से बचा लिया। समय रहते यदि आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो हेरिटेज मार्केट में स्थित अन्य दुकानों में भी आग भड़क सकती थी।

हेरिटेज मार्केट में सभी दुकानें लकड़ी की बनी हैं, ऐसे में आग की घटना बड़ा नुकसान कर सकती थी। सेना के जवानों को आग की सूचना मिलने पर छावनी की फायर गाड़ी भी मौके पर पंहुच कर आग को बुझाने के लिए कार्य किया। छावनी के आलाधिकारी भी आग की सूचना पाकर मौके पर पंहुच गए थे। आग किन कारणों से लगी है और उससे कितने का नुकसान हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है। पुलिस थाना कसौली से भी पुलिस भी मौके पर पंहुच कर घटना का जायजा ले रही है।
कसौली अभय अत्री।

Editor- Gautam

Share the news