
Bureau Solan 01 June 22
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मन्त्री डॉ. राजीव सैजल 02 जून, 2022 को सोलन ज़िला के प्रवास पर रहेंगे।
डॉ. सैजल 02 जून, 2022 को अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत घणागुघाट में प्रातः 11.00 बजे प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घणागुघाट की आधारशिला रखेंगे।
स्वास्थ्य मन्त्री तदोपरान्त सांय 05.30 बजे नगर निगम सोलन के हॉल में फिलफॉट फोरम सोलन द्वारा आयोजित अखिल भारतीय प्रतियोगिता-अभिनय 2022 के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे।


