दिल्ली मॉडल की हर जगह हो रही चर्चा,,,,अजय दत्त
Bureau Chief,Dharmshala
दिल्ली अम्बेडकर नगर से दिल्ली के विधायक और हिमाचल प्रदेश में आप के सह प्रभारी अजय दत्त आज धर्मशाला में पहुँचे वही धर्मशाला आकर मीडिया से रूबरू हुये अजय दत्त ओर कहा कि यहां आकर मशहूर शक्तिपीठों में मैंने शीश नवाया वहीं उन्होंने कहा कि शक्तिपीठों में आकर प्रदेश की भलाई और लोगों के सशक्तिकरण की कामना की है वही माथा टेक कर सूबे में अपना काम शुरू किया है
वही अजय दत्त ने कहा की आज दिल्ली मॉडल की हर जगह चर्चा हो रही है हर जगह दिल्ली में हो रहे विकास कार्यो को देखा जा रहा हैं आज आरटीओ ऑफिस को ताले लगाकर अब उसे ऑनलाइन कर दिया है शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में दिल्ली मॉडल देश के अन्य राज्यों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
अजय दत्त ने कहा कि आप के कार्यकलापों से जनता इस क़दर ख़ुश है रिवायती पार्टियों को भी अब हाशिये पर धकेला जा रहा है ओर यही कारण है कि आज पंजाब में बम्पर जीत हुई है उन्होंने कहा कि पंजाब में सरकार बनाते ही शिक्षा और स्वरोजगार की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है,युवाओं को रोजगार दिलवाने के लिये प्रयासरत हो गये हैं अजय दत्त ने कहा कि आज पंजाब और दिल्ली की सरकारें बेहतर काम कर रही है हिमाचल प्रदेश के लोगो से भी मुलाकात कर रहे है और ऐसा लगता है कि यहां की जनता का मूड बदलाब की तरफ है प्रदेश के लोग के बीच जाकर उनसे रूबरू हो रहे है।