धर्मशाला में पहली मर्तबा सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित

धर्मशाला में पहली मर्तबा सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित

जिला मुख्यालय धर्मशाला में 825 अभ्यर्थियों ने दी लिखित परीक्षा

दो सत्रों में आयोजित हुई यूपीएससी की लिखित परीक्षा

धर्मशाला में परीक्षा केंद्र बनाने को लेकर अभ्यर्थियों ने जताई खुशी

यूपीएससी की मेन परीक्षा केंद्र भी स्थापित करने की उठाई मांग

एंकर रीड : धर्मशाला में पहली बार संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा (प्रारंभिक) की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसको लेकर अभ्यर्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला। परीक्षा शुरू होने से पूर्व जिलाधीश कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने तीनों परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और परीक्षा के सफल संचालन को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश जारी किए। परीक्षा का पहला सत्र प्रातः 9.30 से 11.30 बजे तक आयोजित किया गया। जबकि दूसरा सत्र 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित होगा।

वीओ : डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि पहली दफा धर्मशाला के अंदर भी यूपीएससी की परीक्षा के लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें करीब 825 अभ्यर्थियों परीक्षा दी है। डीसी ने कहा कि कांगड़ा में परीक्षा केंद्र के होने से जिला के साथ-साथ अन्य साथ लगते जिलों के उम्मीदवारों को इसका लाभ मिला है और उन्हें परीक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ा।

वीओ : संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा (प्रारंभिक) की लिखित परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना था कि धर्मशाला में इस केंद्र के बनने से उन्हें बहुत लाभ मिला है । अभ्यर्थियों का कहना है की जहा इससे समय की बचत हुई है वही उन्हें आर्थिक रूप से भी लाभ हुआ है। अभ्यर्थियों का कहना है कि सिविल परीक्षा देने के लिए उन्हें पूर्व में चंडीगढ़ या फिर अन्य स्थानों पर जाना पड़ता था। जिससे उन्हें काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती थी। लेकिन घर के समीप ही परीक्षा केंद्र होने से उन्हें बहुत लाभ मिला है। अभ्यर्थियों ने मांग की कि भविष्य में सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा की तरह ही मेन परीक्षा का सेंटर भी धर्मशाला को बनाया जाए, ताकि छात्रों को अधिक लाभ मिल सके।

Share the news