धर्मशाला के पुलिस मैदान में आज जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह हर्षोल्लास के मनाया गया। हिमाचल दिवस समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि सरवीण चौधरी ने पहले शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और माल्यार्पण किया तथा इसके उपरांत पुलिस मैदान में ध्वजारोहण तथा परेड का निरीक्षण और शानदार मार्च पास्ट की सलामी
- ली। इस अवसर पर सरवीण चौधरी ने अपने संबोधन में प्रदेशवासियों को हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि आजादी के उपरांत कई पड़ाव से होते हुए आज प्रदेश का एक सुंदर स्वरूप बना है । जिसमें कई लोगों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश तेजी के साथ विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा हिमाचल दिवस के अवसर पर लोगों को मुफ्त 125 यूनिट बिजली की सुविधा प्रदान की गई है । जोकि प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला कल्याण के लिए भी बेहतरीन कार्य किया गया है और कई प्रकार की सुविधाएं लोगों को जयराम सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है। इस दौरान कई रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने मार्च पास्ट में भाग लेने वाले एवं क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया।