नस्वाल के पास बस और ट्रक की टक्कर , बस चालक की मौत 

नस्वाल के पास बस और ट्रक की टक्कर , बस चालक की मौत

 

बिलासपुर

पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले नस्वाल के पास बस और ट्रक में मंगलवार दोपहर के समय जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बस चालक की मौत हो गई हैं।

बस सोलन से आ रही थी और कांगड़ा की तरफ जा रही थी जबकि ट्रक हमीरपुर की ओर से आ रहा था और शिमला की ओर जा रहा था । दोनो की नस्वाल के ट्रांसफार्मर के पास टक्कर हो गई है। जिसमे बस में सवार कुछ सवारियों को भी चोटें आई है।वही दोंनो चालको को गंभीर चोटें आई थी , ट्रक चालक को करीब एक घण्टे का बाद कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। वही स्थानीय लोगो की मदद से घायलो को अस्पताल ले जाया गया वही ट्रक चालक को 108 के माध्यम से घुमारवीं हस्पताल पहुंचाया गया।

वही घुमारवीं हस्पताल में चिकित्सक दौरा बस चालक को मृत घोषित कर दिया गया है।वही ट्रक चालक को हमीरपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।

 

मृतक बस चालक की पहचान अरुण कुमार सपुत्र कांसी राम निवासी भगेड पँचरुखि उम्र 39 साल के रूप में हुई हैं।

 

 

थाना प्रभारी रजनीश ठाकुर की अगुवाई में टीम मौके पर पहुँच गई हैं ।आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही हैं। मामले की पुष्टि डी एस पी अनिल ठाकुर ने की है।

Share the news