नालागढ़ उद्योग संघ ने रेगुलेटरी कमीशन के समक्ष उठाया मामला, नहीं बढ़ा बिजली का टैरिफ

नालागढ़ उद्योग संघ ने रेगुलेटरी कमीशन के समक्ष उठाया मामला, नहीं बढ़ा बिजली का टैरिफ

-बिजली के रेट न बढऩे से इस कोरोना काल में उद्योगों पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा
बी.बी.एन., 1 जून (): बिजली के रेट न बढऩे से इस कोरोना काल में उद्योगों पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। उक्त शब्द नालागढ़ उद्योग संघ के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता, मुख्य सलाहकार एवं समन्वयक पॉवर कमेटी आर.जी. अग्रवाल, पैटर्न हरीश अग्रवाल व संजीव अग्रवाल, महासचिव अनिल शर्मा ने संयुक्त ब्यान में कहे। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड ने वर्तमान टैरिफ को बढ़ाने की योजना तैयार की थी, लेकिन नालागढ़ उद्योग संघ ने इस मामले को अधिवक्ता आर.के. जैन के माध्यम से रेगुलेटरी कमीशन के समक्ष उठाया और कमीशन ने नालागढ़ उद्योग संघ के पक्ष को सही मानते हुए बिजली के टैरिफ को नहीं बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उद्योगों को पीक आवर्स में 50 पैसे प्रति यूनिट व रात्रि समय उपयोग में 30 पैसे प्रति यूनिट की अतिरिक्त छूट मिलेगी। नई कम्पनी को एनर्जी चार्जिज में 15 प्रतिशत की छूट रहेगी और 1 जून से पर्याप्त विस्तार करने वाले यूनिट को भी 15 प्रतिशत का अनुपातिक लाभ मिलेगा। उन्होंने इसके लिए रेगुलेटरी कमीशन सहित प्रदेश सरकार व बिजली बोर्ड का धन्यवाद किया और कहा कि कोरोना काल में उद्योग जगत प्रभावित हुआ है, इसलिए सरकार उद्योगों को इस तरह से अतिरिक्त रियायतें दें, ताकि उद्योग सुचारू रूप से चल सकें।

Share the news