
आधा दर्जन के करीब नकाबपोशो ने डंडे और तलवारों से किया हमला
हमलावरों ने दिनदहाड़े टेलर की दुकान पर किया हमला
वारदात हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद
Aditya Chadha BBN 04 Jan.2022
नालागढ़ के वार्ड नंबर 1 में आज दिनदहाड़े आधा दर्जन के करीब नकाबपोशो ने तलवारे व डंडे लेकर खुशी बुटीक की दुकान में काम करने वाले लोगों पर एकाएक जानलेवा हमला किया हमलावरों ने हाथों में नंगी तलवारें वह डंडे लिए हुए थे पहले तो उन्होंने दुकान में काम कर रहे लोगो को बुरी तरह पीटा उसके बाद जब दुकान के सभी लोग वहां से बचकर भाग गए तो हमलावरों ने वापस आकर दुकान में रखा सारा सामान वह सिलाई मशीन तोड़ दी और फिर दुकान से बाहर सारा सामान फेंक दिया, वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह नकाबपोशो ने टेलर के साथ-साथ वहां पर काम करने वालों को कितनी बहरामी से पीटा,जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठे हुए और नकाबपोश वहां से भागने में कामयाब हो गए. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना नालागढ़ पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ शुरू कर दी है और सीसीटीवी कैमरा की मदद से नकाबपोश युवकों को ढूंढने का प्रयास कर रही है
अब देखना यह है कि जांच के बाद निकल कर क्या सामने आता है,
इस मामले पर जानकारी देते हुए डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि नालागढ़ के वार्ड नंबर 1 में टेलर की दुकान में काम कर रहे युवकों पर नकाबपोश ने जानलेवा हमला किया है, पुरानी रंजिश के चलते यह हमला किया गया है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, आरोपियों की तलाश की जा रही है


