नाहन चौगान में लगी बेहतरीन झूले, लोग उठा रहे आनंद

नाहन चौगान में लगी बेहतरीन झूले, लोग उठा रहे आनंद

एंकर:- नाहन शहर में लगी झूले में लोगों का हजूम देखते ही बन रहा है। लोगों का कहना है कि कई सालों बाद नाहन शहर में घूमने का मजा आ रहा है। अनेक प्रकार के झूले झूलने में भी काफ़ी आनंद आ रहा है। बता दे कि नाहन शहर में कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है जब लोगों के मनोरंजन का सादन नाहन चौगान मैदान में हुआ है। बता दे सिख नौजवान सेवक जत्था द्वारा गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के नाहन आगमन दिवस पर हार साल यह मेला आयोजीत किया जाता है। मेले में लगे बेहतरीन झूले लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

वीओ:- मेला मैनेजर बलजीत सिंह ने बताया कि नाहन चौगान मैदान में लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले लगाए गए है। उन्होंने कहा कि यह मेला 25 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले में लगी झूलों में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है। मेले में करीब दो दर्जन के करीब झूले लगाए गए है।

बाईट:- बलजीत सिंह, मेला मैनेजर

Share the news