नोग वैली में रोड़ की समस्या के संदर्भ में सचिवालय पहुंचे अधिवक्ता दीपक शर्मा सुंफा।

नोग वैली में रोड़ की समस्या के संदर्भ में सचिवालय पहुंचे अधिवक्ता दीपक शर्मा सुंफा।
Shimla Bureau 25 Feb.2022
माननीय उच्च न्यायालय के अधिवक्ता दीपक शर्मा सुंफा ने अपने क्षेत्र नोग वैली में रोड़ की समस्या को लेकर सचिवालय का रुख कर लिया हैं उनका कहना है कि रामपुर में बैठे पीडब्ल्यूडी के उच्च अधिकारी निकम्मा व नाकारा हो चुके हैं, स्वर्गीय राजा श्री वीरभद्र सिंह जी ने मुख्यमंत्री रहते हुए नोग वैली की सड़क की मरम्मत व उस को चौड़ा करने के लिए लगभग 11 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की थी विभाग द्वारा जिसके टेंडर भी लगाये गये और किसी कांट्रेक्टर को यह कार्य सौंपा गया परंतु कांट्रेक्टर ने यह कार्य आधा छोड़कर रोड के निर्माण को करने से किनारा कर दिया है माना जा रहा है कि इसमें पीडब्ल्यूडी के उच्च अधिकारियों की भी मिलीभगत है अधिवक्ता सुंफा ने मुख्यमंत्री कार्यालय के क्वालिटी कंट्रोल सेल के चेयरमैन श्री लक्ष्मीकांत शर्मा से अधिकारिक मुलाकात की है और इसमें गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए क्षेत्र के विकास में इसे अरोड़ा बताया है आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं बढ गयी है ,लक्ष्मीकांत शर्मा ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया है और कहा है कि क्षेत्र में रोड का काम निरंतर व रोड़ की गुणवत्ता को मध्यनजर रखते हुए होगा, अधिवक्ता सुंफा का कहना है कि नोग वैली के इस रोड को राजनीति का शिकार नहीं होने देंगे यदि समय रहते पीडब्ल्यूडी के अधिकारी काम को शुरू नहीं करवायेंगे तो इस विषय को लेकर वो माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने में भी पीछे नहीं हटेंगे।
Share the news