
ब्यूरो:मूसा – आज पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का शव उनके पैतृक गांव मूसा में पहुँच गया है। अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मूसा में ही होगा। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। श्रद्धांजलि देने दूर-दूर से उनके प्रशंसक गांव पहुंचे रहे हैं। कुछ ही देर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने इस हत्याकांड की साजिश में शामिल होने के शक में गैंगस्टर काला जथेड़ी और काला राना को हिरासत में लिया है। दोनों गैंगस्टरों के बारे में तब खुलासा हुआ जब दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने लुटेरे शाहरुख को गिरफ्तार किया था। उसने पुलिस को उक्त हत्याकांड की साजिश रचने वाले दोनों गैंगस्टरों के बारे में बताया था।
वहीं, आईजी फरीदकोट रेंज प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा करेगी। पुलिस सारे पहलुओं व तथ्यों के आधार पर जाँच कार्रवाई कर रही है। उधर, मानसा के एसएसपी गौरव तूरा ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला कत्ल कांड को लेकर पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं जिसकी जांच की जा रही है।


