पीओ सेल बिलासपुर की टीम ने लगातार दो दिन के अंदर दो उदघोषित अपराधियों को किया गिरफ्तार

#बिलासपुर।
पीओ सेल बिलासपुर की टीम ने लगातार दो दिन के अंदर दो उदघोषित अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पीओ सेल की टीम ने चंडीगढ़ से एक उदघोषित अपराधी को गिरफ़्तार किया है। इसे घुमारवीं की अदालत ने 6 जनवरी को उद घोषित अपराधी करार दिया था। सन्बंधित अपराधी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 279 के तहत थाना घुमारविं में मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने इसे कई बार गिरफ़्तार करने का प्रयास किया। लेकिन ये हर बार पुलिस को चकमा देकर भाग जाता था। पुलिस को गत दिवस सूचना मिली की आरोपी चंडीगढ़ में है। जिस पर पीओ सेल की टीम ने इसके इंचार्ज सुरेश कुमार की अगुवाई में टीम गठित की। इस टीम में शामिल कांस्टेबल राकेश कुमार और रविंद्र कुमार ने चंडीगढ़ के सेक्टर 45 में दविश दी और इसे गिरफ्तार किया।इससे पहले गत दिवस पीओ सेल की टीम ने पंजाब के अमृतसर से एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया था।

Share the news