खबरअभीअभी !सोलन
पुलिस थाना अर्की से आज एक कैदी फरार हो गया। जानकारी के अनुसार तार चोरी मामले में पकड़े गए कैदी सत्य प्रकाश निवासी खैर घाटी गांव कालर अर्की पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार कैदी सत्य प्रकाश ने शौचालय जाने का बहाना बनाया व शौच को ले जा रहे आरक्षी को धक्का देकर भाग गया हालाकि आरक्षी ने उसका पकड़ने के लिए बहुत जदोजहद की लेकिन कैदी भागने में कामयाब रहा। पता चलते ही अर्की व आसपास की पुलिस कैदी की तलाश में जुट गई है एवं आम जनता से अपील की है कि जहाँ भी यह व्यक्ति दिखे या कोई सूचना मिले तो तुरन्त साथ के पुलिस स्टेशन या 01792 220710, 01796 220710 इन नंबर पर सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।