पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में युवा कांग्रेस औरएनएसयूआईनेप्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला

(रिपोर्ट -महिमा गौत्तम)

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में युवा कांग्रेस औरएनएसयूआईनेप्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हैजिला मुख्यालय ढालपुर स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर शुक्रवार को भी अनशन जारी रहा। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव होतम ठाकुर ने कहा कि यह मामला पेपर लीक का नहीं है। इस पेपर को लाखों रूपयों में बेचा गया हैप्रदेश सरकार का साढ़े चार सालों का कार्यकाल तो युवा विरोधी रहा है, लेकिन अब भर्ती में हुई इस धांधली में सरकार युवाओं का साथ दे। मामले की उचित न्यायिक जांच करवाई जाए। इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरसिंह, इशान पंडित, कार्तिक चौधरी, कमलेश ठाकुर, किशन सूद, उपस्थित रहे।

Share the news