बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम ने एक व्यक्ति से भूक्की बरामद करने में सफलता हासिल की



April 5, 2022

बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम ने एक व्यक्ति से भूक्की बरामद करने में सफलता हासिल की है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बद्दी के मानपुरा के मुख्य बाजार में नाके के दौरान एक व्यक्ति को शक के आधार पर तलाशी ली गई जिसमे उसके पास से 5.548 ग्राम भुक्की बरामद की गई। वहीं आरोपी की पहचान 34 वर्षीय हरीकृष्ण गांव कसंबोवाल मानपुरा के तौर पर हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने नाके के दौरान इस व्यक्ति के पास से 5.58 ग्राम भुक्की बरामद की है । वहीं आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच में पुलिस जुट गई है।



Share the news