कुनिहार: प्रदीप पुरी
कुनिहार विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोठी के बनिया देवी में बार्षिक मेले व विशाल दंगल का आयोजन किया गया । जिसमें बतौर मुख्यातिथि समाज सेवी राजेन्द्र ठाकुर ने शिरकत की ।मुख्य अतिथि ने बनिया देवी मंदिर में पूजा अर्चना करके मेले का शुभारम्भ किया।मेला कमेटी के प्रधान धनीराम तनवर ने मुख्य अतिथि को शाल टोपी व बनिया देवी माँ की सुंदर प्रतिमा देकर समानित किया व मंच से मुख्यातिथि सहित अन्य मेहमानों का स्वागत किया।इस दौरान मेला समिति द्वारा वरिष्ठ नागरिक जगत राम बेस,राम चन्द पाल व किशन चन्द आदि को सम्मानित किया गया। राजेन्द्र ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री व अर्की विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व० राजा वीरभद्र सिंह द्वारा पूर्व में दिए गए विधायक निधि की राशि ढाई लाख से निर्मित मंच का उद्घाटन किया। अपने संम्बोधन में मुख्य अतिथि ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मेले हमारी प्राचीन संस्कृति के परिचायक है ,इनका सरंक्षण करना अति आवश्यक है ।उन्होंने कहा कि रियासत काल में राजाओं के समय में आयोजित होने वाले इस मेले को बेहतर ढंग से मनाने के लिए मेला कमेटी बधाई की पात्र है ।इस प्रकार के प्राचीन खेलो से युवाओ में ऊर्जा बनी रहती है व वे नशे जैसी बुराइयों से भी दूर रहते है।
इस अवसर पर मेला कमेटी प्रधान धनी राम तनवर, गोबिंद ठाकुर ,अशोक कुमार ,वेद प्रकाश भारद्वाज ,रमेश शर्मा ,प्रेम चौधरी ,बलवीर चौधरी ,जगत राम बेस, भागमल तनवर,दीप राम ठाकुर,ज्ञान ठाकुर,गोपाल पंवर आदि गणमान्य लोगो सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
कुश्ती प्रतियोगिता में हिमाचल,पंजाब हरियाणा ,दिल्ली,चंडीगढ़ सहित कई राज्यो के पहलवानो ने कुश्ती के शानदार दावँ पेंचो से दंगल प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया। कुश्ती के रैफरी वेद प्रकाश भारद्वाज ने इस शानदार कुश्ती को करवाकर सही निर्णय दिए। कुश्ती का फाइनल मुकाबला दिल्ली के पहलवानों सोनी सोडा व सुनील के मध्य हुआ । इस रोमांचक मुकाबले में सोनी सोडा ने सुनील को अपने दाव में फंसाया व फाइनल मुकाबला जीता।
इस दौरान लोगो ने बनिया देवी मंदिर में नई फसल का नजराना चढ़ाया व माँ बनिया देवी का आशीर्वाद लिया।इस दौरान बच्चो ,महिलाओं सहित सैंकड़ो लोगो ने मेले में लजीज मिठाइयों का आनन्द उठाया व जम कर खरीददारी की।