बिलासपुर विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर चैत्र नवरात्रों में चढ़ा रिकार्ड चढ़ावा नकदी के साथ साथ सोना चांदी में भी बढ़ोतरी

बिलासपुर

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रों में चढ़ा रिकार्ड चढ़ावा
नकदी के साथ साथ सोना चांदी में भी बढ़ोतरी

गत वर्ष की तुलना में 62 लाख से ज्यादा चढ़ावा मां श्री नैना देवी जी के दरबार में दर्ज किया गया

जबकि 37 ग्राम सोना तथा 9 किलो से ज्यादा चांदी श्रद्धालुओं ने गत वर्ष की तुलना में ज्यादा चढ़ाई

उत्तरी भारत का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री नयना देवी जी में चैत्र नवरात्रे धूमधाम से संपन्न हुए इन नवरात्रों में 2,23000 श्रद्धालुओं ने मां श्री नयना देवी जी के चरणों में अपना शीश नवा कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ! इस दौरान न्यास को एक करोड़ 1,23,70,856 चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुआ वही 205ग्राम 17 मिलीग्राम सोना तथा 16 किलो 356 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए ! गत वर्ष 2021 में इन नवरात्रों में कुल 94000 श्रद्धालुओं ने मां का आशीर्वाद लिया था तथा उस दौरान मंदिर न्यास को 61,69,400 रूपएनगद 168 ग्राम 800 मिलीग्राम सोना तथा 7 किलो 455 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई थी क्योंकि वह कोरोना का दौर था और करोना महामारी के चलते श्रद्धालुओं के संख्या में भी काफी कमी दर्ज की गई थी परंतु धीरे-धीरे जैसे ही करोना हटता गया मां के दरबार में श्रद्धालुओं ने भी अपने ज्यादा संख्या में उपस्थिति दर्ज करवाई यही कारण था कि इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में गत वर्ष की तुलना में 1,29000 श्रद्धालु ज्यादा मां के दरबार में दर्शन को पहुंचे वही चढ़ावे के रूप में भी गत वर्ष की तुलना में 62 लाख से ज्यादा चढ़ावा मां के दरबार में दर्ज किया गया जबकि 37 ग्राम सोना तथा 9 किलो से ज्यादा चांदी श्रद्धालुओं ने गत वर्ष की तुलना में ज्यादा चढ़ाई यह जानकारी मंदिर न्यास अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर ने पत्रकारों को दी

Share the news