बिलासपुर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की 131 वीं जयंती झंडूत्ता विधानसभा क्षेत्र क्षेत्र के तहत गांव ठठल जंगल चौता मे मनाई गई । 

बिलासपुर
संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की 131 वीं जयंती झंडूत्ता विधानसभा क्षेत्र क्षेत्र के तहत गांव ठठल जंगल चौता मे मनाई गई । 

जिसमें झंडूत्ता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीतराम कटवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि बिलासपुर जिला परिषद की अध्यक्ष कुमारी मुस्कान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।   इस अवसर पर मुख्यअतिथि द्वारा  डॉ. भीमराव  अंबेडकर की प्रतिमा ने पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी । इस अवसर पर अपने संबोधन में बिलासपुर जिला प्रदेश परिषद की अध्यक्ष कुमारी मुस्कान ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर  भारत की एकता एवं अखण्डता  के  मुख्य सूत्रधार रहे हैं। अंबेडकर और पटेल के दम पर ही भारत एकता के सूत्र में बंध पाया।भाजपा सरकार ने बाबासाहेब अंबेडकर के नाम पर पंचतीथों का निर्माण करवाया ।  विधायक जीतराम कटवाल ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार तथा प्रदेश की जयराम सरकार  अंबेडकर के सपनों को साकार कर रही है। कई कल्याणकारी योजनाएं चलाकर लोगों को लाभान्वित किया है। श्री कटवाल ने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर जिन्हें लोग बाबासाहेब अंबेडकर के नाम से भी जानते हैं, उनकी जयंती देश भर में मनाई जा रही है। उनकी पहचान एक न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रूप में होती है। डॉ. बी आर अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू, मध्य प्रदेश में हुआ था।भारत के संविधान के एक प्रमुख वास्तुकार, अम्बेडकर ने महिलाओं के अधिकारों और मजदूरों के अधिकारों की भी वकालत की धी

                                  बाबा साहेब को संविधान निर्माता और आजाद भारत के पहले कानून मंत्री के रूप में जाना जाता है। उन्होंने  कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के त्याग व बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने समाज के प्रति अच्छी सोच रखते हुए संविधान लिखा जिसमें हर व्यक्ति को अधिकार दिया गया। बाबा साहेब ने अपने संविधान में सबको एक समान रखा है। देश का विकास तभी संभव है जब हम उनके आदर्श को आत्मसात करते हुए बताए मार्ग पर चलेंगे। उन्होंने कहा कि एकता से बड़ी कोई शक्ति नहीं होती है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि जीतराम कटवाल व जिला परिषद की अध्यक्षा कुमारी मुस्कान शहीद कई लोगों को आयोजकों की तरफ से सम्मानित किया गया। 
इस मौके पर विधायक जीतराम कटवाल ने अंबेडकर भवन निर्माण हेतु ₹500000 देने की घोषणा की इसके अलावा ठठल जंगल चौता में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का मामला सरकार के विचाराधीन है जिसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं ।

Share the news