बिलासपुर से वाटर स्पोर्टस काम्पलैक्स को दूसरी जगह स्थानांतरित करने की अटकलों पर सदर विधायक ने पूर्ण विराम लगा दिया है।

बिलासपुर
बिलासपुर से वाटर स्पोर्टस काम्पलैक्स को दूसरी जगह स्थानांतरित करने की अटकलों पर सदर विधायक ने पूर्ण विराम लगा दिया है। परिधि गृह बिलासपुर में आयोजित प्रैसवार्ता में सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने साफ शब्दों में कहा कि यह बिलासपुर में ही रहेगा। उन्होंने जिला के कुछ अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि वे कोई भी निर्णय लेने से पहले संबंधित विषय के बारे में सलाह-मशविरा करें। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया सैंटर बिलासपुर के स्वीकृत हुआ है जिसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार व खेल मंत्री अनुराग ङ्क्षसह ठाकुर का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि उनका मकसद बिलासपुर में नए संस्थान व कार्यालय लाने का है लेकिन पुराने संस्थानों को भी यहां से किसी भी सूरत में दूसरी जगह जाने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में उनकी मुख्यमंत्री व खेल निदेशक से बात हो गई है तथा सरकार ने वाटर स्पोर्टस सैंटर को दूसरी जगह स्थानांतरित करने के आदेशों को रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर को खेल हब बनाने व खेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भाजपा सरकार ने कई योजनाओं को शुरू किया है और इसी कड़ी में यहां पर 1400 करोड़ रुपए की योजना स्वीकृत हुई है जिसके लिए प्रदेश सरकार ने 100 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान कर दिया है। इस योजना को रोड़ ट्रांसपोर्ट इन्फास्ट्रक्चर के माध्यम से क्रियान्वित किया जाएगा। जिसके तहत गोङ्क्षबदसागर मेंं जल मग्र मंदिरों को दूसरी जगह पुर्नस्थापित किया जाएगा तथा झील में वर्ष भर 8 फुट पानी रहेगा। इससे बिलासपुर में पूरे वर्ष जल क्रीड़ाएं करवाने की सहूलियत मिलेगी तथा यहां पर पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त लुहणू से ही बंदला के लिए 150 करोड़ रुपए की रोपवे योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि लुहणू ग्राऊंड में ही नभ, जल व थल क्रीड़ाएं एकसाथ करवाए जाने की क्षमता है तथा यहीं पर ही हैलीपैड का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा सरकार के समय ही यहां पर नए संस्थान आए हैं। कांग्रेस के समय यहां से स्थानांतरित किए गए चीफ कन्जरवेटर ऑफ फायर का कार्यालय भी भाजपा सरकार के समय ही यहां वापस लाया गया है और हाईड्रो इंजीनियङ्क्षरग कालेज भी भाजपा सरकार के समय ही नगरोटा से बिलासपुर आया है। उन्होंने बताया कि लुहणू मैदान के सौंदर्यकरण पर 4 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे और यहां पर 2 करोड़ की लागत से जैटी का निर्माण कार्य भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यहां पर स्टीमर और ड्रैगन बोटों की व्यवस्था भी की जाएगी। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री आशीष ढिल्लों, शहरी अध्यक्ष मदन राणा, महासचिव मोहित सांख्यान व सोशल मीडिया प्रभारी हर्ष मैहता भी मौजूद रहे।

Share the news