बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आजकल अपने गृह जिला बिलासपुर के दौरे पर है

एंकर- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आजकल अपने गृह जिला बिलासपुर के दौरे पर है और दौरे के दूसरे दिन सदर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों का दौरा कर रहे हैं. वहीं जेपी नड्डा ने सबसे पहले महासंपर्क अभियान के तहत देलग से बीजेपी के बूथ पालक चरणजीत सिंह की नेम प्लेट लगाकर उन्हें बधाई दी जिसके बाद चरणजीत सिंह ने जेपी नड्डा का पहाड़ी टोपी व शॉल पहनाकर सम्मानित किया. जिसके बाद जेपी नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनता द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शिकरत भी की. वहीं बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनता को संबोधित करते हुए पूर्व यूपीए सरकार व प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. जेपी नड्डा ने कहा कि पहले के समय में जहां पानी की किल्लत और सड़कों की बदहाली से ग्रामीण इलाकों की जनता परेशान थी तो वहीं नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद हर क्षेत्र का समान विकास हुआ है जिसका नतीजा है पहले लोगों को पीने के पानी के लिए टैंकर पर निर्भर होना पड़ता था मगर अब 66 करोड़ की कोलडेम योजना के तहत अगले 25 सालों तक प्रतिदिन प्रति व्यक्ति को 70 लीटर पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है और साढ़े पांच करोड़ की लागत से सिचाईं योजना भी शुरू की गई है जिससे पानी की किल्लत से निजात मिलेगी. साथ ही जेपी नड्डा ने कोठीपुरा में बन रहे एम्स अस्पताल को उत्तर भारत का सबसे बड़ा अस्पताल बनने की बात कही तो साथ ही राजकीय हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज को बंदला की पहाड़ी का ताज बताते हुए प्रदेश की जनता से दोनों की संस्थानों को देखने की अपील की है जहां से देश के सबसे बड़े इंजीनियर व डॉक्टर निकलेंगे और विभिन्न स्थानों पर अपनी सेवाएं देंगे. वहीं जेपी नड्डा ने स्थानीय जनता से भाजपा का साथ देने और एक बार फिर प्रदेश में जयराम सरकार बनाने की अपील भी की है. वहीं बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा स्वंय बूथ पालक चरणजीत सिंह की नेम प्लेट लगाए जाने पर चरणजीत के परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए लंबे समय से भाजपा से जुड़े रहने की बात कही तो साथ ही जेपी नड्डा द्वारा नेम प्लेट लगाए जाने को गरिमापूर्ण बताता.

स्पीच- जेपी नड्डा, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष.
Editor-Gautam

Share the news