भगेड़ के समीप एक बस अनियत्रित होकर पलटी ,यात्री घायल।
बिलासपुर
पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले भगेड़ के पास शुक्रवार सुबह एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई जिससे बस में सवार कई यात्रियों को चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार झंडूता भगेड़ सड़क पर एक बस में सवार होकर कुछ लोग ऊना से किसी कार्यक्रम में बिलासपुर के कोठीपुरा में जा रहे थे, कि बस भगेड़ के पास अन्यत्रित होकर पलट गई, जिसमे कई यात्रियों को चोटें आई है।
पुलिस थाना से टीम मौके पर पहुंच गई है, वही घायलों को स्थानीय लोगो की मदद से आस्पताल ले पहुंचाया गया।