
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का हिमाचल और बिलासपुर का दौरा फाइनल हो गया है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने बिलासपुर के दौरे के दौरान जहां लोगों से संवाद करेंगे। वहीं पर वे लोगों की नब्ज भी टटोलेंगे तथा सदर विस क्षेत्र में चल रहे विकासात्मक कार्यों का जायजा भी लेंगे। परिधि गृह बिलासपुर में आयोजित प्रैसवार्ता में सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बताया कि जगत प्रकाश नड्डा 9 अप्रैल को शिमला में आएंगे तथा 10 अप्रैल को बिलासपुर पहुंचेंगे। इस दौरान उनका जिला की सीमा पर स्थित नम्होल में अभिनदंन किया जाएगा और उसके बाद वे हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज बंदला जाएंगे और वहां का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे चादंपुर होते हुए अपने घर अमरपुर जाएंगे। उन्होंने बताया कि घुमाणी चौक में घुमारवीं भाजपा द्वारा तथा पनौल के समीप झंडूता भाजपा द्वारा उनका अभिनंदन किया जाएगा। विधायक सुभाष ठाकुर ने बताया कि 11 अप्रैल को जगत प्रकाश नड्डा सदर विस क्षेत्र के भटेड़, सलनू, मंदरीघाट, कुहमझवाड़, हरलोग, हवाण, तल्याणा व मोहरङ्क्षसघी का दौरा करेंगे तथा इस दौरान पुराने तथा नए कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करेंगे और उनसे उनके क्षेत्र के विकासात्मक कार्यों को लेकर चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को जगत प्रकाश नड्डा घागस, रघुनाथपुरा और एम्स का दौरा करेंगे तथा एम्स में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेंगे और उसके बाद एम्स का पूरी तरह शुभारंभ करने को लेकर एम्स प्रबंधन से चर्चा करने के बाद प्रधानमंत्री से इसके लिए समय लेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
बाइट: सदर विधायक सुभाष ठाकुर।
Editor-Gautam


