भाजपा के स्थापना दिवस के खास मौके के बावजूद
प्रदेश के सीएम के गृह क्षेत्र में आप पार्टी के दो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत सिंह मान
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला जो कि CM सिटी भी है यहां आज भाजपा के स्थापना दिवस के खास मौके के बावजूद भी आम आदमी पार्टी द्वारा रखे गये मैगा रोड शो की प्रदेशभर में खूब चर्चा हो रही है। आप के मेगा शो में पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह ने भले ही अपनी अपनी स्टेट के मॉडल को इस मेगा शो के मंच से जनता के समक्ष डिलेवर करने में कोई गुंजाइश न छोड़ी हो मगर आज भी भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां इस तीसरी पार्टी को ज़्यादा तरज़ीह भी नहीं दे रही है। कांगड़ा में आम आदमी पार्टी और उसके मेगा शो को लेकर देश की सबसे बड़ी पुरानी पार्टी कांग्रेस के पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल और धर्मशाला के विधायक भाजपा विशाल नैहरिया ने अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं ज़ाहिर की हैं । विधायक नैहरिया ने कहा कि आप एक हवा में उड़ता हुआ गुबारा है जो जब यहां आंधी और हवा चलेगी तो न जाने कहाँ उड़कर गायब हो जायेगा, तो वहीं उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान शिगूफे छोड़ना इस पार्टी की परंपरा में शरीक है,। तो वहीं पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि आम आदमी पार्टी भले ही दिल्ली और पंजाब से उत्साहित होकर अब हिमाचल की ओर रुख कर चुकी हो मगर हक़ीक़त ये है कि इनका हिमाचल में कोई अस्तित्व नहीं है, यहां दशकों से दो ही पार्टियों में प्रदेश के मुद्दों को लेकर राजनीति होती है और उनमें से कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जिनका जनसरोकार हमेशा दूसरों से अवल्ल रहता है, यहां भाजपा को शिकस्त देने में सिर्फ कांग्रेस ही अपनी अहम भूमिका निभा सकती है