भारतीय जनता पार्टी का 42 वा स्थापना दिवस

भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस के मौके पर जहां हिमाचल प्रदेश में विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये गए है तो वहीं बिलासपुर जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया है. किसान भवन बिलासपुर में आयोजित बीजेपी स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के राजनीतिक सलाहकार व प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल व बिलासपुर विधायक सुभाष ठाकुर मौजूद रहे जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सुना और बूथ स्तर पर पार्टी को ज्यादा मजबूत करने व सदस्यता अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की बात भी कही. वहीं त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है और यह गर्व की बात है कि इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का गृह जिला बिलासपुर ही है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश के सबसे ज्यादा राज्यों में भाजपा की सरकार है चाहे लोकसभा हो या फिर राज्यसभा हो सबसे ज्यादा सदस्य भारतीय जनता पार्टी के है और पंचायती राज संस्थाओं में भी भाजपा के सबसे ज्यादा सदस्य है जिसका श्रेय त्रिलोक जम्वाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया और विभिन्न राज्यों में बीजेपी सरकार का मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना बताया

Share the news