भारत विकास परिषद सोलन बाईपास में निशुल्क तुलसी के पौधे वितरित किए गए।


खबरअभीअभी |सोलन

भारत विकास परिषद सोलन बाईपास में निशुल्क तुलसी के पौधे वितरित किए गए।

उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण और पूज्य औषधि पौधे होने पर भी भारतीय संस्कृति में मां मानकर केवल तुलसी का पूजन करने की परंपरा के कुछ इस कारण होने चाहिए जिन पर खोज  की  आवश्यकता है थोड़ी सी उपलब्ध जानकारी व प्रयोगों से आधुनिक समाज में तुलसी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है पर समय पर पौधे ना मिलना एक समस्या है इसके समाधान के लिए भारत विकास परिषद सोलन ने निशुल्क तुलसी के पौधे लोगों तक पहुंचाने का विनम्र प्रयास प्रारंभ किया है

 

Share the news