
जाबली (सोलन ) कसौली युवा कांग्रेस की जाबली ईकाई ने जाबली पंचायत के पांच गांवों में लोगों को कोरोना महामारी को लेकर सोशल डिस्टेंस, मास्क लगाने के प्रति जागरूक किया तथा घरों व सार्वजनिक स्थानों को सेनेटाइज किया व मास्क बांटे।युथ कांग्रेस कसौली के महासचिव वेद प्रकाश ने बताया कि कोरोना महामारी की संकट की घड़ी में युवा कांग्रेस की टीम लोगों की सहायता कर रही है । पिछले तीन दिनों से लगातार युवाओं ने जाबली बाजार में दुकानों, सरकारी कार्यालयो,बैकों, सहित,पंचायत के नाहौन धाला पनिहार,डीब,जाबली, में सेनेटाइज किया । युवाओं ने बताया कि यह अभियान आगे चलता रहेगा तथा पूरी पंचायत को सेनेटाइज करने का लक्ष्य है ।इस मौके पर वेद प्रकाश, प्रिंस,भरत,सैंडी, कुशाग्र, भुपेंद्र, राजेश, सहित अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।


